कल से शुरू होगा GST बचत उत्सव, देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी – नए GST सुधारों से हर वर्ग को फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कल से नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है और इसी के साथ देश में नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म्स लागू होंगे।

 

पीएम मोदी ने कहा कि कल सूर्योदय से ही देशभर में “GST बचत उत्सव” शुरू हो रहा है। इन नए सुधारों का लाभ देश के गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों, युवा, किसान, महिलाएं, व्यापारी और उद्यमियों सभी को मिलेगा। त्योहारों के इस मौसम में यह कदम सबकी खुशियों को और बढ़ाएगा तथा परिवारों पर आर्थिक बोझ को हल्का करेगा।

 

प्रधानमंत्री ने बताया कि नए जीएसटी सुधार:

 

कारोबार को बूस्टर डोज देंगे।

 

भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई गति देंगे।

 

हर राज्य को विकास की दौड़ में समान भागीदार बनाएंगे।

 

भारत को इंवेस्टमेंट का आदर्श गंतव्य बनाएंगे, जहां उद्यमी निवेश करने के लिए और अधिक आकर्षित होंगे।

 

 

उन्होंने कहा कि यह सुधार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। इनसे न केवल आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा बल्कि रोजगार और व्यापार दोनों को नई ऊंचाई मिलेगी। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाओं के साथ जीएसटी रिफॉर्म्स की बधाई दी।

 

👉 कल से शुरू होने वाले इस GST बचत उत्सव से हर परिवार की खुशियों में इजाफा होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

One thought on “कल से शुरू होगा GST बचत उत्सव, देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी – नए GST सुधारों से हर वर्ग को फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *